-->

Translate

अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय।

अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय।

 जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। अखिल भारतीय संत समिति की बैठक आज बाबा भिखमदास ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गई। 


इस बैठक में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज एवं पूरे बिहार से अन्य कई मठाधीश एवं महामंडलेश्वर शामिल हुए । इस मौके पर सूर्य नारायण दास का ताजपोशी कर उन्हें आने वाले दिनों में बाबा भिखमदास ठाकुरवाड़ी का उतराधिकारी घोषित किया गया। बैठक में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा हम सभी मठाधीशों, संतों को एक जुट रहना है, हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के समर्थक नहीं हैं हम उनके समर्थक है जो सनातन के लिए कार्य करे चाहे वो किसी भी दल के हों हम उनके समर्थक हैं, उन्होंने कहा हम उनके साथ हैं जो इतने दशकों के बाद अयोध्या जन्मभूमि, काशी कॉरिडोर और जानकी मंदिर के लिए कार्य किया है। 

वहीं बाबा भिखमदास ठाकुरवाड़ी के मठाधीश जय नारायण दास ने कहा कि मठ की ज़मीन पर आज भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया और सरकार से अपील की कि इन भूमाफियाओं से मठ की जमीन को साधु संतों को वापस की जाए,उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड पैसा लेकर किसी को भी मठाधीश बना दे रहे है, वही उन्होंने कहा कि आगामी 18 सितंबर को धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से पटना के बापू सभागार में बैठक होगी और इसमें सभी साधु संतों को आमंत्रित किया गया। बैठक के बाद ही पता चल पाएगा कि धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा बिहार के साधु संतों के लिए क्या किया जा रहा है।

0 Response to "अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article