
अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय।
पटना। अखिल भारतीय संत समिति की बैठक आज बाबा भिखमदास ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गई।
वहीं बाबा भिखमदास ठाकुरवाड़ी के मठाधीश जय नारायण दास ने कहा कि मठ की ज़मीन पर आज भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया और सरकार से अपील की कि इन भूमाफियाओं से मठ की जमीन को साधु संतों को वापस की जाए,उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड पैसा लेकर किसी को भी मठाधीश बना दे रहे है, वही उन्होंने कहा कि आगामी 18 सितंबर को धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से पटना के बापू सभागार में बैठक होगी और इसमें सभी साधु संतों को आमंत्रित किया गया। बैठक के बाद ही पता चल पाएगा कि धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा बिहार के साधु संतों के लिए क्या किया जा रहा है।
0 Response to "अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय।"
एक टिप्पणी भेजें